Subhash Chandra Bose Jayanti 2021: सुभाष चंद्र बोस अनमोल वचन | Boldsky

2021-01-22 462

भारत के महानतम स्वतंत्रता सेनानियों में से एक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम इतिहास में अमर है। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान, अंग्रेज़ों के खिलाफ लड़ने के लिये, उन्होंने जापान के सहयोग से आज़ाद हिन्द फौज का गठन किया था और देश को आजादी दिलाने में अहं भूमिका निभाई थी। । उनके द्वारा दिया गया जय हिन्द का नारा, भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया हैं। पढाई लिखाई में आव्वल और अद्भुत प्रतिभा के मालिक नेताजी का जीवन स्वामी विवेकनन्द के आदर्शो से अत्यंत प्रभावित था। नेताजी का योगदान और प्रभाव इतना बडा था कि कहा जाता हैं कि अगर उस समय नेताजी भारत में उपस्थित रहते, तो शायद भारत एक संघ राष्ट्र बना रहता और भारत का विभाजन न होता। स्वयं गाँधीजी ने इस बात को स्वीकार किया था। स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर देश के इस सपूत को याद करें और उनकी क़ुरबानी को सलाम करें। नेताजी की की याद में हम उनके द्वारा जीवन के पहलुओं पर कहे गए विचारों और कथनो को आपके लिए प्रकाशित कर रहे हैं। इन कथनो में आपको नेताजी की बुद्धिमत्ता और उनकी अद्भुत प्रतिभा की झलक आसानी से दिख जाएगी।

Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti 2021, one of India's greatest freedom fighters, is immortalized in history. During World War II , in order to fight against the British, he formed the Azad Hind Fauj with the support of Japan and played an ego role in providing independence to the country. . The slogan of Jai Hind given by him has become the national slogan of India .The life of Netaji, the owner of astounding and amazing talent in studies, was highly influenced by the ideals of Swami Vivekananda . Netaji's contribution and influence was so great that it is said that if Netaji were present in India at that time , then India might have remained a Union nation and India would not have been partitioned . Gandhiji himself accepted this.

#SubhashChandraBoseJayanti2021

Videos similaires